आरंग हैंडबाल क्लब के खिलाड़ियो का शानदार प्रदर्शन-रविशंकर विश्वविद्यालय टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व…

आरंग।आरंग हैंडबाल क्लब के खिलाड़ियो ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है।भुवनेश्वर (ओड़िसा )में आयोजित अंतर महाविद्यालयीन हैंडबॉल प्रतियोगिता में हैंडबॉल क्लब आरंग के खिलाड़ी देवेंद्र साहू ,किशोर निषाद ,योगी जलछत्री , मिथलेश जलछत्री का चयन हुआ जो पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय रायपुर (छत्तीसगढ़) के टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे |इस उपलब्धि पर हैंडबाल क्लब आरंग के वरुण साहू , बंटी साहू ,के के देवांगन , खोमन निषाद ,आशीष चंद्राकर , जय शंख ,वेदप्रकाश देवांगन ,राजा देवांगन , आशुतोष ठाकुर ,गौरव ठाकुर , मूलचंद , गज्जू,गणेश , सलमान , महेंद्र , शानू ,वाशु ,निहाल ,कमलेश्वर कालिया ,साहिल ,हिमानी, मानवी, काजल एवं समस्त खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया एवं समस्त खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाये दी है।
विनोद गुप्ता-आरंग


