आरंग-स्थानीय वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित-इन छात्राओं ने बाजी मारी

आरंग। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में आज कक्षा नवमी एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षा परिणाम 2025 की घोषणा किया गया।प्राचार्य श्रीमती सरोजिनी केरकेट्टा के अध्यक्षता में तथा समस्त विद्यालय के व्याख्याता एवं शिक्षक गणों के उपस्थिति में सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए आज का यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।विद्यालय अपने ऐतिहासिक गरिमा को बनाए रखते हुए कक्षा 9वी एवं 11वीं के समस्त प्रथम द्वितीय तथा तृतीय प्राप्त विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, मेडल देकर उनका सम्मान किया। विद्यालय के व्याख्याता हरमन कुमार बघेल द्वारा भी प्रतीक चिन्ह एवं कलम भेटकर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनका सम्मान किया।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता डी.के.राहंगडाले ने आशीर्वचन देते हुए आगामी प्रोन्नत कक्षा की तैयारी करने विद्यार्थियों को प्रेरित किया साथ ही विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता लखन लाल चंद्राकार ने संपूर्ण नवमी एवं 11वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए परीक्षा परिणाम की घोषणा किया।प्राचार्य श्रीमती सरोजनी केरकेट्टा ने छात्राओं के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि दुनिया में पढ़ें लिखे लोग अपने ज्ञानार्जनानुसार अपने बेहतर जीवन को व्यतीत कर रहे हैं।वहीं हरमन बघेल ने भी अपने उद्बोधन में कहा कलम ,कलम नहीं कमाल की होती है। किताब ,किताब नहीं जीवन का हिसाब होती है।इस उक्ति के साथ निरन्तर पढ़ाई के प्रति सजग रहने तथा समयानुसार पढ़ाई को सतत् बनाये रखने प्रेरणा दिया। सफलता प्राप्ति के उदाहरणों से पढ़ाई के प्रति रुचि तथा लगन पर जोर दिया गया। कक्षा 11वीं में प्रथम स्थान पर कु.भूमिका जलक्षत्री (विज्ञान) 96.6% कु.अंजली यादव 96.4% (कला)व कविता लोधी ने 90.4%(वाणिज्य )प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी योग्यता का प्रर्दशन की।कक्षा नवमी से कु.मीनाक्षी साहू 92.6% कु.काजल यादव 88.6% तथा कु.मंजूषा टण्डन 87.4% अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किये।विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान सभी छात्राओं को संकाय वार भी प्रतीक चिन्ह मेडल,भेंटकर उत्साह का संचार व सम्मान किया गया।इस कार्यक्रम में व्याख्याता समिता अग्रवाल, प्रतुलराज नंद,विजय चन्द्राकार, महेश अग्रवाल,कामता वर्मा, बी एस मनहरे, दीक्षा सिंह, पद्मनी कुर्रे,जगदीश कुर्रे,प्यारेलाल बेलगहे, ज्योति सोनी तथा कक्षा ग्यारहवीं एवं नवमी के सभी छात्राओं की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन राधेश्याम ध्रुव ने किया।
विनोद गुप्ता-आरंग


