आरंग विधानसभा क्षेत्र में यहां बनाया गया है एक मात्र दिव्यांग बूथ-देखिये वहाँ कैसी रहेगी व्यवस्था
आरंग। लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर प्रशासन अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लग गया है। आरंग विधानसभा के नगर पंचायत समोदा में एक मात्र दिव्यांग बूथ बनाया गया। CMO शीतल चंद्रवंशी ने खबर छत्तीसगढ़ को जानकारी देते हुए बताया कि समोदा के बूथ क्रमांक 125 को दिव्यांग बूथ बनाया गया है। यहां दिव्यांग कर्मचारी पूरा मतदान सम्पन्न कराएँगे। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र में सभी मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।दिव्यांग मतदाताओं के लिए स्थाई रेम्प की भी व्यवस्था की गई है साथ ही व्हील चेयर की व्यवस्था मतदान केंद्र में कराई जा रही है ताकि किसी दिव्यांग को मतदान के लिए बूथ तक जाने में कोई दिक्कत ना हो। आपको बता दे प्रशासन सौ प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर लगातार मतदाताओ को जागरूक कर रही है तथा मतदान केंद्रों में सुविधाएं उपलब्ध कराने जुटी हुई है।
विनोद गुप्ता-आरंग