Blog

आरंग विकासखंड में संकुल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन-इन छात्रों ने मारी बाजी…

आरंग विकासखंड में संकुल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन-इन छात्रों ने मारी बाजी…

आरंग/विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के निर्देशानुसार आरंग विकासखंड के विभिन्न संकुल केंद्र जैसे संकुल केंद्र खमतराई, संकुल केंद्र गोइंदा संकुल केंद्र भिलाई में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत भाषा, सामान्य ज्ञान एवं गणितीय कौशल को लेकर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्तर पर क्विज प्रतियोगिता का रोचक आयोजन किया गया, एवं पांच चरणों को समेटे इस आयोजन में बच्चों ने बड़ी सहजता एवं जिज्ञासा के साथ भाग लिया ।इस अवसर पर खमतराई से मोक्ष यादव एवं हिना यादव तथा गोइंदा से मयंक कन्नौजे एवं निसदा से चंद्रहास निषाद तथा संकुल केंद्र भिलाई गिधवा से दीपक साहू,भिलाई से नेहा साहू का विकासखंड स्तर पर चयन किया गया ।

इस आयोजन में संकुल प्राचार्य गण लायक सिंह डहरिया , सी एल साहू ,गार्गी अग्रवाल व संकुल समन्वय गण हरीश दीवान, जितेंद्र शुक्ला, सुनील पटेल एवं शिक्षक गण सी एल एनेस्वरी,अरविंद वैष्णव, तारकेश्वर डडसेना, हेमा बंजारे, भूषण जलक्षत्रि, सौरभ साहू, विष्णु ध्रुव, दानेंद्र साहू ,गोपाल चंद्राकर ,सुशील आवडे ,गुरुचंद पारधी, चमेली ध्रुव , खम्मन लाल साहू, सूर्यकांत चंद्राकर, किरण यादव ,डोमन लाल डहरिया , पूरनलाल महेश्वर, छोटू राम साहू ,मंजूलता साहू, ममता डडसेना, ईश्वर दास मानिकपुरी ,भागवत ठाकुर, आशीष बघेल की सहभागिता रही ।प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री, कंपास ,लेखनी आदि से सम्मानित किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button