Blog

आरंग विकासखंड के समस्त सेक्टर पर्यवेक्षक इस संघ मे हुए शामिल

आरंग विकासखंड के समस्त सेक्टर पर्यवेक्षक इस संघ मे हुए शामिल

आरंग। आज दिनांक 29 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग के अंतर्गत कार्यरत समस्त सेक्टर सुपरवाइजर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय कार्यालय मे जिला अध्यक्ष रायपुर सालिक नौरंगे के नेतृत्व मे संघ के संरक्षक सलाहकार ओ पी शर्मा, महामंत्री एस एस सोनी, जिला संरक्षक एस एस सोनी के द्वारा सभी सुपरवाइजरो को पुष्पहार से स्वागत करते संघ की प्राथमिक सदस्य्ता दिलाई गई जिला अध्यक्ष सालिक नौरंगे ने बताया की आरंग ब्लॉक के समस्त सेक्टर सुपरवाइजर अपने मूल संगठन मे घर वापसी किये है, ये समस्त सुपरवाइजर कुछ वर्षो से अन्य संगठन से जुड़े हुए थे लेकिन अन्य संगठन मे कर्मचारीयों के हित मे आशा अनुरूप कार्य नहीं हुआ जिससे दुखी होकर अपने मूल संगठन मे घर वापसी किये, शामिल होने वाले पर्वेक्षक हरीशचंद ध्रुव, एम एल गायकवाड़,सुमन साहू, रामकुमार साहू, बसंत चंद्राकर, पारस राम साहू, प्रभाती कर्मकार , धनिराम निषाद, एम बी बेडकर,, देवसिंग मरकाम, उर्मिला देवांगन, शामिल हुए… इस अवसर पर वरिष्ठ उप उप प्रान्तध्यक्ष सतीश पसेरिया, संभागीय संरक्षक प्रदीप बोगी, प्रांतीय सह सचिव रुनू दत्ता, प्रांतीय पदाधिकारी अरविन्द चंद्राकर, बेदराम चतुर्वेदी, हेमंत देवांगन, गौतम रात्रे, कमल चंद्राकर, रोशन साहू उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button