आरंग में 19 फरवरी को हरे माधव सत्संग का आयोजन-आप भी होइये शामिल

आरंग। रायपुर तथा पूज्य सिंधी पंचायत आरंग के तत्वाधान में 19 फरवरी बुधवार को हरे माधव सत्संग का आयोजन मंगल भवन श्याम बाजार आरंग में किया गया है। हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति कटनी शाखा के सेवा में आयोजित यह सत्संग शाम 06 बजे से 7.30 बजे तक होगा। आयोजक समिति द्वारा सत्संग के बाद भंडारा प्रसादी का वितरण किया जायेगा।
विनोद गुप्ता-आरंग


