आरंग में 14 अप्रेल को निकलेगी नववर्ष की शोभा यात्रा-जबरदस्त उत्साह-जगह जगह भव्य स्वागत की तैयारी-ये होंगे प्रमुख आकर्षण…
आरंग।राजा मोरध्वज की पावन नगरी आरंग में कल 14 अप्रेल को निकलने वाले नव वर्ष शोभा यात्रा को लेकर नगर में जबरदस्त उत्साह का माहौल नजर आने लगा है। शोभायात्रा की तैयारी में जहां युवा जी जान से जुटे नजर आ रहे है वही नगर के विभिन्न संस्था एवं संगठन शोभा यात्रा के भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत के लिए सक्रीय हो गए है। इस बार शोभा यात्रा में जीवांत झांकिया लोगो के आकर्षण का केंद्र रहेगी। श्री राम जन्मभुमि अयोध्या के नवनिर्मित श्री राममंदिर की चलित झांकी,महाराष्ट्र के प्रसिद्ध ढोलपथक का मंत्रोच्चारण के साथ विशेष वादन,अघोरी स्वरूप विशेष महाकाल नृत्य व शौर्यमय प्रदर्शन,छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध DJ RISHI व राधारानी धुमाल का विशेष प्रदर्शन,छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति राऊतनाचा व सुवा नृत्य छत्तीसगढ़ मे प्रसिद्ध नगर के प्रसिद्ध बैण्ड प्रभु बैण्ड की प्रस्तुति शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नही छोड़ेगा।शोभा यात्रा को लेकर युवाओ की टीम नगर को सजाने में जुट गई है।
विनोद गुप्ता-आरंग