Blog

आरंग में मितानिन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन-विधायक गुरु खुशवंत ने की मितानिनों के समर्पण औरसेवा के प्रति उनके अतुलनीय योगदान की सराहना…

आरंग में मितानिन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन-विधायक गुरु खुशवंत ने की मितानिनों के समर्पण और
सेवा के प्रति उनके अतुलनीय योगदान की सराहना…

आरंग। आरंग के पंचमुखी महादेव सांस्कृतिक भवन में आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के मार्गदर्शन में विधानसभा स्तरीय मितानिन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र की 585 मितानिनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने मितानिनों के समर्पण और समाजसेवा के प्रति उनके अतुलनीय योगदान की सराहना करते हुए कहा कि मितानिन स्वास्थ्य सेवा का आधार स्तंभ हैं और उनका कार्य समाज में महत्वपूर्ण बदलाव लाने में सहायक है। उन्होंने मितानिनों के साथ भोजन भी किया और उनकी समस्याओं को सुनने के बाद उसके निराकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इस आयोजन में वरिष्ठ भाजपा नेता केके भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहू, नंदकुमार साहू, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेंद्र साहू, जनपद सदस्य गोबिंद साहू,देवराज जांगड़े,रानी पवन धीवर एवं संजय चन्द्राकर, पिलाराम निसाद,अशोक चन्द्राकर, डॉ संदीप जैन,गणेश साहू, सूरज लोधी,ध्रुव कुमार मिर्धा,सत्यार्थ साहू,संतोष चन्द्राकर,मनोज तम्बोली,दिनेश,खूबचन्द साहू,नीरज चन्द्राकर,लीला ध्रुव,आशा वैष्णव,संगीता साहू,पूनम चन्द् साहू,विनोद साहू,अशोक यादव एवँ आरंग बीएमओ डॉक्टर विजय लक्ष्मी अनन्त तथा मितानिन संघ से गीता निषाद,नवीना साहू,खेमा साहू,निर्मला डहरजी,अन्नपूर्णा बंजारे, भुनेश्वरी चौहान सहित बड़ी संख्या में मितानिन एवँ कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button