Blog

आरंग में निकली शिव जी भव्य बारात-विभिन्न वेशभूषा में सजे शिव जी के गण, बारात के विशेष आकर्षण रहे-मंदिरों में लगा रहा भक्तो का तांता…

आरंग में निकली शिव जी भव्य बारात-विभिन्न वेशभूषा में सजे शिव जी के गण, बारात के विशेष आकर्षण रहे-मंदिरों में लगा रहा भक्तो का तांता…

आरंग। महाकाल ग्रुप आरंग द्वारा प्रतिवर्षांनुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ की भव्य एवं ऐतिहासिक बारात शोभायात्रा के रूप में निकाली गई। प्रातः कुमारेश्वर महादेव का पूजन अभिषेक के बाद शाम को मंदिर प्रांगण से शिव जी की बारात ढोल, धुमाल, डीजे तथा विभिन्न वाद्ययंत्रों के साथ निकली । बारात ने शिवभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था । शिवभक्ति में डूबे भक्तो का समूह नृत्य कर रहे थे तो धुमाल के संगीत के साथ विभिन्न वेशभूषा में सजे शिव जी के गण नाचते हुए बारात की शोभा बढ़ा रहे थे। भगवान् शिव पार्वती की झांकी भी लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।

शिव जी की बारात कुमारेश्वर महादेव मंदिर से निकल कर इंदिरा चौक, बस स्टैंड, नेताजी चौक होते हुए पुनः श्री कुमारेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सम्पन्न हुआ। नेता जी चौक में माँ काली मंदिर के पास शिव पार्वती के जीवांत झांकी का जयमाला कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कुल मिला कर शिव जी बारात से पूरा नगर शिव भक्ति में झूमता नजर आया। महाकाल ग्रुप के मुखिया डॉली विश्वकर्मा ने बताया कि महाकाल ग्रुप द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिन दिवसीय शिव जी के विवाह उत्सव का आयोजन 24 फरवरी से श्री कुमारेश्वर महादेव मंदिर में किया गया था। जिसमे तेल, हल्दी, मायन, तथा भंडारा का आयोजन समिति तथा शिव भक्तों द्वारा किया गया जिसमे नगर तथा आसपास के ग्रामीण अंचलों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। महाशिवरात्री पर्व को लेकर समूंचा अंचल शिवमय हो गया था। देर रात तक मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही है। दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को लम्बी कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ा।नगर तथा अंचल के कई शिव मंदिरो में हवन-पूजन के बाद भक्तों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया था।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button