Blog

आरंग में निकली नवनिर्वाचित सांसद की विजय आभार रैली- बृजमोहन अग्रवाल ने कहा-हर बार की तरह इस बार भी आपके विश्वास पर खरा उतरूंगा….

आरंग में निकली नवनिर्वाचित सांसद की विजय आभार रैली- बृजमोहन अग्रवाल ने कहा-हर बार की तरह इस बार भी आपके विश्वास पर खरा उतरूंगा….

आरंग।रायपुर लोकसभा में जीत का कीर्तिमान रचने वाले नवनिर्वाचित सांसद और प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की आज आरंग में भव्य विजय आभार रैली निकली। फोरलेन तिगड्डा से शुरू हुई विजय आभार रैली का शहर के विभिन्न सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठनों ने जगह-जगह पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का फूल मालाओं और पटाखों से स्वागत अभिनंदन किया गया। कई स्थानों पर उन्हें लड्डुओं तथा फलो से तौला गया।

विजय आभार रैली का समापन विधायक कार्यालय में हुआ। इस अवसर पर आयोजित एक जन सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे इस बार लोकसभा भेजा है. मुझे जीत भी ऐसी दिलाई कि पूरे भारत में रायपुर का डंका बज गया है।भव्य आभार रैली के दौरान अपने संक्षिप्त उद्बोधनों में जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि रायपुर सहित छत्तीसगढ़ की संपूर्ण जनता का प्यार और आशीर्वाद पिछले 35 वर्षों से मुझे मिल रहा है।रायपुर शहर की जनता ने मुझे आठ बार विधानसभा तो रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता ने लोकसभा मुझे भेजा है।

उन्होंने कहा कि हर बार की तरह आपके विश्वास पर खरा उतरूंगा और परिस्थितियों चाहे जैसी भी हो 24 घंटे सातों दिन आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा।उन्होंने राजा मोरध्वज की नगरी आरंग को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की घोषणा की। लोकसभा चुनाव में विधान सभा चुनाव से तीन गुना अधिक मतो से विजयी बनाने के लिए विधायक गुरु खुशवंत साहेब तथा पूरी टीम और कार्यकर्ताओं को बधाई दी।उन्होंने कालेज के जमाने के दोस्तों को भी याद करते हुए कहा कि 542 लोकसभा में रायपुर लोकसभा को टॉप 10 में लाने का काम आप सभी ने किया है जिसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करते हुए आप सभी का वंदन-अभिनन्दन करता हु।

विधायक गुरु खुशवंत ने स्वागत उद्बोधन में नव निर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल का स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर अशोक बजाज, पूर्व विधायक देव जी भाई पटेल, श्याम नारंग, संजय ढीढी सहित आरंग विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बीजेपी के तीनों मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।विधायक गुरु खुशवंत द्वारा सांसद बृजमोहन अग्रवाल को श्री राम दरबार की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेट किया गया।

विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button