Blog

आरंग में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती-निकाली गई भव्य शोभायात्रा…

आरंग में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती-निकाली गई भव्य शोभायात्रा…

आरंग।आरंग शहर के वार्ड क्र 15 में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 668वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। नगर में कलश शोभायात्रा निकालकर गुरु जी के वाणी को याद दिला कर उनके मार्ग का अनुसरण करने का संदेश दिया गया एवं गुरु रविदास मंदिर के सामने रंगमंच मे कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नगर के समस्त पार्षद जनप्रतिनिधि एवं समाज के लोग हिस्सा लिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कुमार भारद्वाज रहे तथा अध्यक्षता नवनिर्वाचित पार्षद नरेंद्र लोधी ने किया। समाज के संरक्षक ध्रुव कुमार मिर्धा ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के वाणी को समस्त संत समाज के बीच में रखा।

कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पार्षद गण पुष्कर साहू, गोलू कड़रा,हिरवान कोसले तथा पार्षद प्रतिनिधि खिलेश धुरंधर, विक्रम परमार, राकेश सोनकर, तथा तोषण लाल साहू और समाज के वरिष्ठ छबिलो सोनवानी, पंचम अजगरा,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सूरज शर्मा पूर्व पार्षद सुशील जलछत्रि,सतीश सोनकर, खूबचंद साहू,लल्ला साहनी,जंन्नू लोधी, शत्रुहान लोधी,नागेंद्र लोहार सहित मोहल्ला वासी उपस्थित थे कार्यक्रम के समापन में आभार प्रदर्शन जयंती समिति के अध्यक्ष सुनील अजगर, महेश मिर्धा, गोवर्धन अजगर रामू मिर्धा दीपक अजगर राजू अजगर योगेश सोनवानी आदि साथियों के द्वारा किया गया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button