Blog

आरंग में जरूरतमंदों को वितरित किये कपड़े–खिलौने-छोटे बच्चों ने सीखी संवेदनशीलता और सहयोग

आरंग में जरूरतमंदों को वितरित किये कपड़े–खिलौने-छोटे बच्चों ने सीखी संवेदनशीलता और सहयोग

आरंग।आज कल्पवृक्ष पब्लिक स्कूल के द्वारा “बंडल ऑफ लव (Bundle of Love)” सेवा अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार ने पुराने उपयोगी कपड़े, गरम वस्त्र, खिलौने, तथा खाद्य सामग्री जरूरतमंद परिवारों के बीच वितरित की।विद्यालय की ओर से यह सामाजिक पहल बच्चों में दया,संवेदनशीलता तथा समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने के उद्देश्य से की गई थी। वितरण कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों के चेहरों पर खुशी और संतोष की मुस्कान देखने को मिली।स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती नमिता राजपूत तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अभिभावकों का हार्दिक अभिवादन करते हुए कहा कि—“पालकों का सहयोग अत्यंत अनुकरणीय रहा है। इसी सहयोग से हमारा ‘प्यार का उपहार’ अभियान सफल हुआ।”विद्यालय प्रबंधन ने यह भी विश्वास दिलाया कि
ऐसे मूल्य-आधारित कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि बच्चे सीखें, समझें और समाज से जुड़कर आगे बढ़ें।कार्यक्रम के सफल संचालन में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, बच्चों और पालकों का विशेष योगदान रहा।कल्पवृक्ष पब्लिक स्कूल परिवार ने सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button