Blog

आरंग में आज आरएसएस का पथ संचलन-जगह जगह होगा पुष्प वर्षा से स्वागत-देखिये पथ संचलन का निर्धारित मार्ग…

आरंग में आज आरएसएस का पथ संचलन-जगह जगह होगा पुष्प वर्षा से स्वागत-देखिये पथ संचलन का निर्धारित मार्ग…

आरंग। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना दिवस तथा हिन्दू समाज के शौर्य और पराक्रम के प्रतीक श्री विजया दशमी उत्सव के निमित्त पथ संचलन एवं प्रकट उत्सव का आयोजन आज 20 अक्टूबर को होने जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है।आरंग नगर संघचालक रामू मिर्धा ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 20 अक्टूबर रविवार तिथि- कार्तिक कृष्ण पक्ष, तृतीय को नगर में बृहत पथ संचलन किया जायेगा जो दोपहर 03 बजे अग्रसेन चौक आरंग से निकल कर रामु पान भण्डार, इंदिरा चौक, शीतला पारा, केवशी पारा, राम नगर चौक, लोधी पारा, बागेश्वर पारा, पटेल चौक, बरगुड़ी पारा, श्याम बाजार, नेताजी चौक, बस स्टैंड होते हुए पुनः रामु पान भण्डार होते हुए अग्रसेन चौक पहुचेगा।तत्पश्चात आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसके मुख्य अतिथि आचार्य पं. सावन शुक्ला सर्वराकार, श्री राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट, आरंग होंगे तथा मुख्य वक्ता के रूप में विश्वास जलटाडे, प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख उपस्थित रहेंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button