आरंग बस स्टैंड को अन्यत्र शिफ्ट किये जाने के प्रस्ताव पर कांग्रेस ने जताया विरोध-सौपा ज्ञापन

आरंग।आरंग में आयोजित समाधान शिविर में कांग्रेस ने युवा कांग्रेस ग्रामीण के जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकर के नेतृत्व में लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल को आरंग बस स्टैंड को यथावत रखने और क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने हेतु ज्ञापन सौंपा है।इस दौरान कांग्रेस पार्षद उपस्थित रहे। उन्होंने सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि आरंग नगर पालिका परिषद द्वारा 30 अप्रैल 2025 को आयोजित परिषद बैठक में बस स्टैंड आरंग को बैहार में स्थानांतरित करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है जिसका विपक्षी पार्टी के द्वारा विरोध कर लिखित में आपत्ति दर्ज कराया गया था।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकर ने बताया कि आरंग की जनता से बिना सहमति लिए बस स्टैंड को स्थानांतरित करना गलत है।इससे नगर का विकास और व्यवसाय प्रभावित होगा। बस स्टैंड को आरंग से बैहार स्थानांतरण करने पर आम लोगो को काफी असुविधा होगी तथा आरंग नगर का संपूर्ण व्यवसाय प्रभावित होने के साथ-साथ बस स्टैंड आरंग में व्यवसाय कर रहे छोटे-छोटे व्यवसायियों के समक्ष जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो जायेगा।सजल चंद्राकर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले पूर्व परिषद के द्वारा बस स्टैंड आरंग के निर्माण हेतु लगभग 50.00 लाख रूपये का भुगतान हो चुका है और निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका था । जिस स्थान पर बस स्टैंड आरंग को स्थानांतरित किया गया है वह चारागाह के लिये आरक्षित है जिससे कि बैहार मे चारागाह की समस्या उत्पन्न हो जायेगा। जिस स्थान पर बस स्टेण्ड को स्थानांतरित किया जा रहा है वह राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के विपरीत दिशा मे है तथा उस मार्ग मे हमेशा भरी वाहनो का आवाजाही अत्यधिक होता है। तथा विपरीत दिशा में बस स्टेण्ड होने से गंभीर दुर्घटना अत्यधिक होने की संभावना बनी हुई है और जान-माल की हानि होने के संभावना है। बस स्टैंड को आरंग से बैहार स्थानांतरित किये जाने से आमजनो एवं आरंग का व्यवसाय पूर्ण रूप से प्रभावित होगा।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकर ने आमजनो की सुविधा एवं व्यवसाय को दृष्टिगत रखते हुए बस स्टैंड को आरंग मे यथावत रखने की मांग की है जिससे कि यहां के लोगो को सुविधा होने के साथ-साथ व्यवसाय भी सुचारू रूप से कर सके।
विनोद गुप्ता-आरंग


