आरंग प्रीमियर लीग के लिए लगी 240 खिलाड़ियो की बोली-ये बना सबसे महंगा खिलाड़ी

आरंग। दिसंबर।आरंग में अब क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट का एक नया स्वरुप देखने को मिलेगा। आरंग क्षेत्र में क्रिकेट के महाकुंभ आरंग प्रीमियर लीग को लेकर गत दिनों खिलाड़ियो की नीलामी कर इसकी शुरुवात की गई। 14 दिसंबर, 2025 रविवार को आरंग के अंबेडकर भवन में खिलाड़ियों पर इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर बोली लगाई गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार आरंग क्षेत्र के 240 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।स्थानीय प्रतिभाओं को एक पेशेवर मंच प्रदान करने कुल 16 टीम मालिको ने भी पंजीयन करा कर खिलाड़ियो की बोली लगा कर अपनी टीम बना ली है।इस प्रकार इस प्रथम APL के रोमांचक लीग में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी।APL की शुरुवात 03 जनवरी 2026 से आरंग के मिनी स्टेडियम में होना प्रस्तावित है। पहली बार हो रहे इस प्रकार के टूर्नामेंट को लेकर क्षेत्र के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है।सोलह टीम के बीच होने वाले मैच में सभी टीम सात मैच खेलेगी।चार ग्रुप ABCD जो ग्रुप में टॉप रहेगा वो आगे क्वालीफाइ कर सेमी फाइनल खेलेगा। कुल 240 खिलाड़ियो की नीलामी हुई है जिसमे जिसमे ऋतिक घृतलहरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने उन्हें बप्पा वैरियर ने 66000 पॉइंट में ख़रीदा है। दूसरे नम्बर पर शिवम चंद्राकर रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग



