आरंग पुलिस की कार्यवाही-इतने पौवा अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी को किया गिरप्तार…

आरंग। अवैध रूप से बिक्री करने हेतु शराब रखने कि सूचना पर आरंग पुलिस घटना स्थल कुरूद बस स्टेण्ड के पास पहुंचकर रेड़ कार्यवाही किया जिसमे टिकेश्वर चक्रधारी के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में रखे 40 पौवा गोल्डन गोवा अंग्रेजी शराब मात्रा 7.200 बल्क लीटर किमती 4800 रू0 का बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी टिकेश्वर चक्रधारी के विरूद्ध अप0क्र0 494/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर दिनांक 26.08.2025 को गिरफ्तार कर प्रकरण अजमानतीय होने से माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में केन्द्रिय जेल रायपुर रवाना किया गया है।
- टिकेश्वर चक्रधारी पिता रामकुमार चक्रधारी उम्र 28 वर्ष सा0 कुरूद थाना आरंग जिला रायपुर

