आरंग पुलिस की कार्यवाही-अवैध शराब के साथ 02 कोचिया गिरफ्तार

आरंग।क्षेत्र में लगातार अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा तथा वारंटी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब के साथ 02 कोचिया गिरफ्तार किया है। आरंग थाना प्रभारी हरीश साहू ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की आरोपी प्रकाश भारती पिता संतोष भारती उम्र 20 वर्ष (02) सूरज सोनवानी पिता महेंद्र सोनवानी उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी ग्राम तामासिवनी थाना आरंग जिला रायपुर के कब्जे से 85 पौवा व 52 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब शोले किमती 13700 रूपये का जप्तकर आरोपी का कृत्य अपराध क्र0 25/2026 व 26/22026धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आज दिनांक 09.01.2026 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेजा गया है।
विनोद गुप्ता-आरंग



