Blog

आरंग क्षेत्र में भी शीतलहर की दस्तक-ठंडी हवाओं से कांपे लोग-अलाव बना सहारा

आरंग क्षेत्र में भी शीतलहर की दस्तक-ठंडी हवाओं से कांपे लोग-अलाव बना सहारा

आरंग। क्षेत्र में पिछले दो दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को ठिठुरा दिया है। देर शाम से ही चलने वाली तेज़ उत्तरी हवाओं ने सर्दी को और तेज कर दिया है, जिसके चलते गांवों में अलाव ही लोगों का सबसे बड़ा सहारा बने हुए हैं।सुबह की धुंध और ठंडी हवाओं ने आम जनजीवन की रफ्तार धीमी कर दी है। खेतों और चौपालों में कामकाज करने वाले ग्रामीण देर तक घरों में दुबके रहे। वहीं, स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र भी सर्द मौसम से प्रभावित दिखे।रात होते ही चौक-चौराहों पर अलाव जलाकर लोग आग तापने के लिए जुटे नजर आ रहे हैं। बुजुर्गों और बच्चों पर ठंड का खासा असर देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने भी बदलते मौसम को देखते हुए आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।स्थानीय मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दो-तीन दिनों तक ठंड का यह दौर यूं ही जारी रह सकता है। तापमान में और गिरावट की संभावना जताई गई है। लोगो का कहना है कि इस बार दिसंबर की शुरुआत में ही ठंड ने जोर पकड़ लिया है। सुबह-शाम गरम कपड़े और अलाव ही राहत दे पा रहे हैं।आरंग क्षेत्र में शीतलहर का यह असर बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में लोग भी मौसम से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button