आरंग के इस स्कूल में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (रा.इ.सू.प्रौ.सं) का ए. आई. इंटर्नशीप प्रोग्राम हुआ शुरु

आरंग।पीेएमश्री अरुंधती देवी स्कूल में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (रा.इ.सू.प्रौ.सं) का ए. आई. इंटर्नशीप प्रोग्राम शुरु हो गया है। प्राचार्य हरीश शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि डॉ अभिषेक मास्टर ट्रेनर है जो पाईथन कोडिंग,ए.आई के उपयोगिता से जुड़ी इंटर्नशीप प्रोग्राम मे मुख्य प्रशिक्षक है । हातिम सैफी, सूरज साहू उनके सहयोगी है, जो इस कार्यक्रम मे उनका साथ दे रहे है। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (रा.इ.सू.प्रौ.सं) के सौजन्य से पीएमश्री स्कूलों मे यह
इंटर्नशीप प्रोग्राम चल रहा है।जो 23 सितंबर से 27 सितंबर शनिवार तक चलेगा।ए.आई. जगरूकता, कोडिंग,आधुनिक प्रोग्रामिंग, इसकी उपयोगिता और अनुप्रयोग की जानकारी इस इंटर्नशीप प्रोग्राम का मुख्य हिस्सा है। इस कार्यक्रम में 60 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं ।यह एक सर्टिफिकेट कोर्स है, 05 दिन की ट्रेनिंग के पश्चात सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे ।बच्चों मे इसको लेकर काफी उत्साह का माहौल है, व्याख्याता युवराज मिश्रा तथा कमलेश साहू ने क्रमशः अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के बच्चों का कोआर्डिनेशन किया। उप प्राचार्य (हिंदी माध्यम) लोकेश्वर साहू तथा व्याख्याता आशारानी भगत आदि भी इंटर्नशीप प्रोग्राम के संचालन मे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
विनोद गुप्ता-आरंग



