Blog

आरंग के इस वार्ड में एक ही रात में 02 बाइक की चोरी-आरंग पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर शुरू की विवेचना…

आरंग के इस वार्ड में एक ही रात में 02 बाइक की चोरी-आरंग पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर शुरू की विवेचना…

आरंग। नगर पालिका आरंग के वार्ड क्र 16 बैहार में एक ही रात में 03 बाइक चोरी की खबर से गांव में हड़कम्प मच गया। खोज बीन के बाद 01 बाइक गाँव के ही एक पैरावट के पास मिला परन्तु 02 बाइक का पता नही चल पाया है। बाइक मालिक ओमप्रकाश साहू ने आरंग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक 08 दिसम्बर को रात्रि करीब 07.30 बजे अपनी मोटर सायकल क्रमांक CG04PL 9508 को अपने घर से लगा हुआ ब्यारा में खडी कर खाना खाकर सपरिवार सो गये थे सुबह करीब 06.00 उठा तो देखा कि मेरी उक्त मोटर सायकल रखे हुये स्थान पर नहीं थी आसपास पता तलाश एवं पूछताछ किया तो घर से लगा हुआ प्यारे साहू के ब्यारा मे उनके घर आये मेहमान का भी मोटर सायकल क्रमांक CG23K 6356 नही था। आसपास पता तलाश किये कहीं पता नहीं चला जिसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दोनों मोटर सायकल चोरी किये जाने की रिपोर्ट आरंग थाना में दर्ज कराया गया है। आरंग पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 303(2)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button