आरंग के इस छात्रा ने नीट यूजी 2025 में किया शानदार प्रदर्शन-इतने प्रतिशत अंक की हासिल…

आरंग।नगर की छात्रा मुस्कान देवांगन ने नीट यूजी परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट सफलता पाई है। उन्हें 98.90 पर्सेंटाइल प्राप्त हुआ है ।उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 2798 एवं कैटिगरी रैंक 423 प्राप्त कर नगर को गौरवान्वित किया। मुस्कान ने कक्षा 12वीं गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल, आरंग से उत्तीर्ण की थी । उनके चयन पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं कक्षा 11 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों ने विद्यालय में केक काटकर सफलता का जश्न मनाया एवं बधाई दी। इस अवसर पर मुस्कान ने विद्यार्थियों को अपनी तैयारी और अनुभव को साझा किया। मुस्कान के चयन पर संस्था प्रमुख ने कहा कि मुस्कान ने कड़ी मेहनत कर सफलता को चरितार्थ किया है यह बच्चों के लिए प्रेरणा एवं मार्गदर्शन का कार्य करेगा। नीट परीक्षा परीक्षा राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के द्वारा स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में एडमिशन से जुड़ी होती है। इससे पहले भी मुस्कान ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) एग्जाम भी क्वालीफाई किया है।मुस्कान आरंग निवासी शिक्षक भूषण लाल देवांगन की सुपौत्री और लोकेश कुमार देवांगन की पुत्री हैं।विद्यालय और नगर का मान बढ़ाने के लिए संस्था प्रमुख यशवंत चतुर्वेदी ने पांच हजार रुपए पुरस्कार के साथ सम्मानित करने की घोषणा की है।
विनोद गुप्ता-आरंग



