Blog

आयुष चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन-कई रोगों का किया गया विशेष जांच…

आयुष चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन-कई रोगों का किया गया विशेष जांच…

आरंग। संचालनालय, आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) छत्तीसगढ़ एवं जिला आयुष अधिकारी के निर्देशानुसार विकासखंड के ग्राम आयुष गुल्लु में दिनांक 5 मार्च को सघन स्वास्थ्य जाँच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत आयुष ग्राम गुल्लु में गैर संचारी रोग कार्यक्रम के माध्यम से ब्लड प्रेशर, शुगर एवं राक्तालपता जाँच हेतु विशेष शिविर का आयोजन कर जनजागरूकता किया गया। शिविर प्रभारी डॉ. सतीश चौरासीया, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, ग्राम – गुल्लु, ने बताया की दिनांक 6 मार्च से 12 मार्च तक गहन स्वास्थ्य परीक्षण एवं शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमे ऐनामिया कार्यक्रम, सुपोषण कार्यक्रम, सुप्रजा कार्यक्रम, पेलेटिव केयर एवं गैर संचारी रोग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर गैर संचारी रोग कार्यक्रम प्रभारी, डॉ. रेणुका गजेंद्र, आयुष चिकित्सक, गैर संचारी रोग क्लिनिक, जिला चिकित्सालय, पंडरी, रायपुर ने बताया की आयुष में गैर संचारी रोग का समाधान बहुत ही सरल ढंग से किया जाता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में शुगर और रक्तचाप की जांच का विशेष महत्व है एवं किस प्रकार दिनचर्या एवं ऋतुचर्या में परिवर्तन के माध्यम से गैर संचारी रोग के मरीज़ किस प्रकार अपने स्वास्थय का स्तर सुधार सकते हैं की जानकारी उपस्थित जन समुदाय को देते हुए कहा कि डॉ हमारे पूर्वज पहले अपने आस पास में उपलब्ध आयुष के माध्यम अपना शर्तिया इलाज कर लेते थे । लोगों की बढ़ती अनियमित दिनचर्या से मनुष्यों में गैर संचारी रोग बढ़ते जा रहे हैं जिसके समाधान के लिए आयुष ही मुख्य आधार व कारागार उपाय हैं । आयुष से आयुर्वेदिक इलाज कराकर स्वस्थ रह सकते हैं ।शिविर के आयोजन में श्रीमती डॉ. नंदा साहू जिला आयुष अधिकारी, जिला रायपुर का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button