Blog

आम नागरिक भी कर सकते है सड़क पर हो रहे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की रिपोर्ट-आइये जानें क्या है एम परिवहन (mParivahan) ऐप में सिटीजन सेंटिनल (Citizen Sentinel) फीचर

आम नागरिक भी कर सकते है सड़क पर हो रहे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की रिपोर्ट-आइये जानें क्या है एम परिवहन (mParivahan) ऐप में सिटीजन सेंटिनल (Citizen Sentinel) फीचर

ओवरस्पीडिंग, रेड लाइट जंपिंग, बिना हेलमेट गाड़ी चलाना, ट्रिपल राइडिंग वाहन चलाते वक्त मोबाइल से बात करना ,नो पार्किंग में वाहन पार्क करना आदि की कर सकते है ऑन लाइन रिपोर्ट

कर सकते है फोटो या वीडियो अपलोड

रिपोर्टकर्ता नागरिक की पहचान रखी जाती है गोपनीय

फीचर्स को जानें

👉आम नागरिक सड़क पर हो रही गड़बड़ियों की जानकारी दे सकते है।
👉ट्रैफिक उल्लंघन से संबंधित सबूत (फोटो या वीडियो) सीधे ऐप पर अपलोड किया जा सकता है।
👉 रिपोर्ट में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सकते हैं।
👉 ये जानकारी सीधे संबंधित ट्रैफिक पुलिस को भेजी जाती है, ताकि उचित कार्रवाई हो सके। ,ऑन लाइन चलानी कार्यवाही की जाती है ।
👉 नागरिक की पहचान गोपनीय रखी जाती है।
ट्रैफिक नियमों को लागू करने में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह सुविधा एप में दी गई है ,इससे सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिलता है ,एवम ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर अधिक नियंत्रण किया जा सकता है।
अगर आप भी किसी ट्रैफिक नियम उल्लंघन की रिपोर्ट करना चाहते हैं, तो mParivahan ऐप* डाउनलोड करें और Citizen Sentinel फीचर का उपयोग करें।
सावधान रहे सुरक्षित रहे।

Related Articles

Back to top button