Blog

आनन्द मेला का आयोजन-विभिन्न मनोरंजक खेल गतिविधियो का हुआ आयोजन…

आनन्द मेला का आयोजन-विभिन्न मनोरंजक खेल गतिविधियो का हुआ आयोजन…

आरंग।स्वामी आत्मानंद विद्यालय समोदा में बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के लिए आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्टॉल जैसे गुपचुप, कप केक, इडली, साबूदाना बड़ा, भेल, मिठाई, पेस्ट्री, अंकुरित चने, मोमोस, चाइनीस पकोड़ा, पान आदि तथा विभिन्न मनोरंजक खेल गतिविधियां आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुराणिक ध्रुवंशी अध्यक्ष शाला विकास व प्रबंधन समिति एवं संस्था प्रमुख आज्ञाराम ठाकुर द्वारा मां सरस्वती एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अध्यक्ष द्वारा चाचा नेहरू के बाल प्रेम तथा राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही आनंद मेला में स्टॉल लगाकर सर्वाधिक मुनाफा प्राप्त करने तथा शून्य लागत मूल्य से अधिक लाभ प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पानी बॉटल,टिफिन बॉक्स सहित नगद राशि से पुरस्कृत किया गया । साथ ही शाला परिवार की ओर से कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों को पेन, पेंसिल उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। इस दौरान शाला परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों के लिए आंशिक न्योता भोज का आयोजन किया गया जिसमें सेव, बूंदी, खीर व मिठाई परोसा गया। न्योता भोज और उपहार पाकर बच्चे अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए। आभार व्यक्त श्रीमती खुशबू जलक्षत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षकगण टी एल वर्मा, आर आर डडसेना, एंथ्रेस मिंज,सुधा वर्मा,खुशबू जलक्षत्री,हिमानी निषाद,स्मिता साय,प्रतीक्षा तिवारी, अन्नू लाल निषाद,रूपेंद्र साहू, नम्रता चंद्राकर,सुनीता नायक, श्रुति मेनन,अंकुश मेश्राम, चंद्रावती पटेल,रेवती गायकवाड़, युवराज साहू,रजत पाण्डेय की उपस्थिति रही। विद्यार्थियों, पालकों एवं शिक्षकों ने बड़े ही हर्षोल्लाह के साथ बाल दिवस मनाया।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button