आदर्श आचार संहिता प्रभावशील-पालिका प्रशासन ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुरू किया ये काम

आरंग। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के बाद आरंग पालिका क्षेत्र में भी आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गयी है। आचार संहिता के प्रभावी क्रियांन्वयन के अंतर्गत आरंग शहर में संपत्ति विरुपण के तहत कार्रवाई करते हुए सभी सरकारी कार्यालयों और परिसरों में सभी दीवार लेखन, पोस्टर, स्टीकर्स, कटआउट, होर्डिंग्स, बैनर, झंडे को हटाने की कार्रवाई की गई है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जारी आदेश के अनुसार सभी सार्वजनिक स्थलों, जिनमें बस स्टैंड, बिजली/टेलीफोन के खंभे, नगरपालिका/स्थानीय निकायों के भवन आदि से अनाधिकृत राजनैतिक विज्ञापन, दीवार लेखन/पोस्टर/स्टीकर्स, कटआउट/होर्डिंग्स, बैनर झंडे आदि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हटाए जा रहे हैं।
विनोद गुप्ता-आरंग



