आतंक मचाने वाले बंदर को वन विभाग ने किया रेस्क्यू-इस जंगल में किया सुरक्षित विस्थापन-ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

आरंग। रायपुर वनमंडल के अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में वन विभाग की उड़न दस्ता टीम ने ग्राम खमरिया में पिछले कई दिनों से आतंक मचा रहे हिंसक बंदर को सुनियोजित तरीके से पकड़ लिया। बंदर को पकड़ने के बाद उसे बारनवापारा अभयारण्य के जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया।इस कार्रवाई का नेतृत्व रायपुर वनमंडल के वन मंडलाधिकारी लोकनाथ पटेल, उप वनमंडलाधिकारी आनंद कुदरिया, परिक्षेत्र अधिकारी नया रायपुर चंद्र प्रकाश मोहबीया एवं परिक्षेत्र अधिकारी रायपुर दीपक तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया।वन मंडल स्तरीय उड़न दस्ता दल ने गांव में पहुंचकर पहले स्थिति का आकलन किया, तत्पश्चात सुनियोजित योजना के तहत पिंजरा लगाकर उसमें केले एवं सेवफल रखे गए, जिनकी ओर आकर्षित होकर बंदर स्वयं पिंजरे में प्रवेश कर गया और सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया।

उड़नदस्ता दल की इस सफल कार्यवाही में सहायक प्रभारी संतोष कुमार सामंतराय, सावंन कुमार साहू, नीलकंठ साहू, दिलीप परमार, मुनीर खान एवं अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस अभियान को प्राथमिकता दी गई थी। बंदर को किसी प्रकार की हानि पहुँचाए बिना सुरक्षित रूप से अभयारण्य के जंगल में छोड़ दिया गया, जिससे वह प्राकृतिक वातावरण में पुनः स्वतंत्र जीवन जी सकेगा।इधर वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि भविष्य में कोई जंगली जानवर गाँव में आ जाए, तो घबराएँ नहीं बल्कि तुरंत सूचना विभाग को दें ताकि समय रहते कार्यवाही की जा सके। ग्रामीण बोले वन विभाग की तत्परता से हमें बड़ी राहत मिली, अब चैन की नींद सो पाएँगे।
विनोद गुप्ता-आरंग




