आज 23 जुलाई को जनदर्शन-विधायक गुरु खुशवंत सुनेंगे क्षेत्रवासियो की समस्याये

आरंग।प्रत्येक सप्ताह की तरह आज बुधवार 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे से विधायक कार्यालय नेता जी चौक आरंग में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।इस जनदर्शन में क्षेत्रवासी अपनी समस्याएं, सुझाव और मांगें सीधे विधायक गुरु खुशवंत साहेब के सामने रख सकेंगे।सभी क्षेत्रवासी, कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि गण इस जनदर्शन में शामिल होंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग


