आज से ‘सुशासन तिहार’ शुरू-आरंग पालिका क्षेत्र में इन स्थानों में लिए जाएंगे जनता से सीधे आवेदन-देखिये सूची

आरंग। जनता-जनार्दन की समस्याओं के निदान और उनसे रूबरू मुलाकात के लिए सुशासन तिहार का प्रदेशव्यापी शुभारंभ नगर पालिका आरंग क्षेत्र में भी आज से शुरू हो गया है। तीन चरणों में आयोजित होने वाला यह सुशासन तिहार 31 मई तक चलेगा। प्रथम चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से सीधे आवेदन लिए जाएंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमति शीतल चंद्रवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सुशासन तिहार के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पोर्टल एवं कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आरंग नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में जनता से सीधे आवेदन लेने हेतु शिविर लगाया गया है जो इस प्रकार है……

विनोद गुप्ता-आरंग


