Blog

आज श्री काल भैरव अष्टमी-यहां होगा बाबा भैरव जी का पंचोपचार पूजन एवं अभिषेक

आज श्री काल भैरव अष्टमी-यहां होगा बाबा भैरव जी का पंचोपचार पूजन एवं अभिषेक

आरंग। आरंग रायपुर मार्ग में ग्राम नवागांव में स्थित श्री विश्वनाथ महादेव मंदिर में आज 12 नवम्बर को श्री काल भैरव अष्टमी के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में स्थापित बाबा भैरव जी का पंचोपचार पूजन, अभिषेक पश्चात श्रृंगार एवं आरती किया जायेगा।पूजन कार्यक्रम अपरान्ह 01 बजे से आरम्भ होगा। आपको बता दे की नवागांव का यह ख्याति प्राप्त मंदिर कई विशेषताओ से परिपूर्ण है। यहां माँ राज राजेश्वरी के अलावा बाबा विश्वनाथ जी का भव्य शिवलिंग तथा भैरव बाबा विशाल प्रतिमा स्थापित है। यहां द्वादश ज्योतिर्लिंग, भगवान् नरसिंग नाथ , दस महाविद्या मंदिर, पारद शिवलिंग, भव्य गणपति जी तथा अपने भाइयो के साथ हनुमंत लला के दर्शन भी होते है। सावन मास भर यहां विशेष अनुष्ठान पूजा होता है। साल भर यहां भक्तो का आना जाना लगा रहता है।

विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button