Blog

आज दो महापुरुषों की जयंती पर बीजेपी आरंग मंडल ने यहां चलाया स्वच्छता अभियान-किया नागरिको को जागरूक.

आज दो महापुरुषों की जयंती पर बीजेपी आरंग मंडल ने यहां चलाया स्वच्छता अभियान-किया नागरिको को जागरूक..

आरंग।आप बदलिए, देश बदलेगा”, की अवधारणा पर चलते हुए देश के गौरव और अभिमान का प्रतीक रहे दो महापुरुषों यानि महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती के अवसर पर आरंग में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिंनिधियो द्वारा हाथों में झाड़ू लेकर पंच मुखी महादेव मंदिर परिसर की सफाई की गई। साथ ही शहरवासियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और कहा कि सभी के सहयोग से शहर और देश को स्वच्छ बनाया जा सकता है।इस अवसर पर बीजेपी आरंग मंडल के महामंत्री द्वय अशोक चंद्राकर, राकेश सोनकर, नगर पालिका उपाध्यक्ष हिरामन कोसले, पार्षद नरेंद्र लोधी, संतोष लोधी, वीरेंद्र कड़रा पार्षद प्रतिनिधि विक्रम परमार, लेखु चंद्राकर सहित कार्यकर्त्ता गण उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button