आज आरंग में स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन-अधिकारी-कर्मचारी और व्यापारी चौका छक्का लगा कर देंगे सौ प्रतिशत मतदान का संदेश..
आरंग। आज रविवार को आरंग के खेल मैदान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित एक दिवसीय रात्रि कालीन स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता में आरंग ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी और व्यापारी आरंग के इनडोर स्टेडियम के खेल मैदान में चौका छक्का लगाएंगे। प्रतियोगिता के आयोजको ने खबर छत्तीसगढ़ को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में 04 टीम हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता का पहला मैच रविवार शाम 6.00 बजे टीचर्स इलेवन और व्यापारी संघ के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच स्वीप इलेवन और आरंग क्रिकेट एसोसिएशन के बीच होगा। पहले और दूसरे मैच की विजेता टीमों के बीच फाइनल मैच होगा। आपको बता दे कि सहायक निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा और आरंग तहसीलदार सीता शुक्ला,नगर पालिका सीएमओ खेल कुमार पटेल,जनपद पंचायत सीईओ कुमार सिंह लहरे के संयोजन में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।प्रतियोगिता का संचालन को लेकर आरंग क्रिकेट एसोसिएशन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।रविवार को होने वाले इस आयोजन में मतदाता जागरूकता अभियान से पूरे रायपुर जिले में अव्वल रहने वाले अधिकारी अब बल्ले और गेंद से अपना जलवा बिखेर कर मतदाताओं सौ प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करेंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग