आचार संहिता लागू-इन स्थानों पर लगे बैनर-पोस्टर हटाने का काम आज शाम से ही हुआ शुरू
आरंग। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा पूरे देश में आदर्श आचरण संहिता लागू कर दिया गया है। जिसके चलते नगर में संपत्ति विरूपण के तहत सार्वजनिक स्थानों, सड़क, खंभों आदि से बैनर-पोस्टर हटाने का काम आज शाम से ही शुरू हो गया है। SDM पुष्पेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला तथा नयाब तहसीलदर एन पिस्दा , राजस्व निरीक्षक अनुभव साहू मुख्य मार्ग के बिजली खम्बो में लगे पोस्टर बैनर हटवाने में लगे रहे।
आपको बता दे की संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत अंदर सार्वजनिक स्थानों, सड़क, खंभों आदि से आचार संहिता लगने के 48 घंटे के अंदर बैनर-पोस्टर हटाया जाता है।इसी अधिनियम के तहत नगर के मुख्यमार्ग तथा सभी वार्डो में नगरपालिका का दस्ता पहुच कर बैनर-पोस्टर हटाने के कार्य में जुट गए है।
विनोद गुप्ता-आरंग