Blog

आचार्य विकास वर्ग का आयोजन-सरस्वती शिशु मन्दिर एक योजना सहित इन विषयों पर हुई चर्चा…..

आचार्य विकास वर्ग का आयोजन-सरस्वती शिशु मन्दिर एक योजना सहित इन विषयों पर हुई चर्चा…..

आरंग।सरस्वती शिशु मन्दिर हाई स्कूल आरंग मे आज 09 नवम्बर शनिवार को नवंबर माह का पांचवा आचार्य विकास वर्ग सम्पन्न हुआ। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीतेश्वरी लोधी ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर वर्ग का शुभारंभ किया। इस वर्ग के विषय के रूप में प्रथम कालांश में सरस्वती शिशु मन्दिर एक परिचय के रूप में हुआ जिसमें सभी दीदीओ ने शिशु मन्दिर से संबंधित अपने अनुभव साझा किया और अपने लक्ष्य से अवगत कराया। द्वितीय कलांश में वैदिक गणित श्रीमती हेमलता यादव और तृतीय कलांश अर्धवार्षिक परीक्षा संबंधित जानकारी परीक्षा प्रमुख संतोष शंख के द्वारा दी गईl इस वर्ग में 13 दीदी और एक आचार्य सम्मिलित हुए lअंत में शारीरिक अभ्यास के साथ ही इस वर्ग का समापन किया गया lआपको बता दे की सरस्वती शिशु मंदिर में भैया बहनो को शिक्षा और संस्कार दिए जाने के साथ साथ वहां आचार्यो को भी हर माह अलग अलग विषयो में प्रशिक्षित किया जाता है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button