Blog

आचार्य विकास वर्ग का आयोजन-इन विषयो पर आचार्यो को कराया गया अभ्यास….

आचार्य विकास वर्ग का आयोजन-इन विषयो पर आचार्यो को कराया गया अभ्यास….

आरंग। सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में आज 19 अक्टूबर शनिवार को आचार्य विकास वर्ग 04 रखा गया जिसमें विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नितेश्वरी लोधी ने मां सरस्वती ओम और भारत माता की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर डॉक्टर हेडगेवार बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू भी उपस्थित रहे।प्रथम कालखंड में सरगम का अभ्यास संगीत के अंतर्गत रखा गया जिसमें आचार्य संतोष शंख ने सभी दीदी आचार्यौं को सरगम का अभ्यास कराया। उसके पश्चात द्वितीय कालखंड संस्कृत का रखा गया जिसमें संस्कृत में भैया बहनों को किस प्रकार वार्तालाप करना चाहिए यह जानकारी संस्कृत प्रमुख वशिष्ठ साहू ने दिया उसके पश्चात तृतीय काल खंड शारीरिक का हुआ जिसमें आचार्य संतोष शंख ने समता का अभ्यास कराया।आपको बता दे सरस्वती शिशु मंदिर एक ऐसी संस्था है बच्चो के साथ साथ आचार्यो को भी उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए लगातार प्रशिक्षित किया जाता है।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button