आईपीएल की तर्ज पर कबड्डी प्रीमियर लीग 2026 का आयोजन-चयन ट्रायल में इतने प्रतिभागियो ने कराया पंजीयन…

आरंग। आरंग ब्लॉक के ग्राम देवरी में अयोजित होने वाले देवरी कबड्डी प्रीमियर लीग 2026 के लिए ग्राम रसनी काला मैदान में चयन ट्रायल का आयोजन किया गया।जिसमें पूरे आरंग विधानसभा से 80 से अधिक खिलाड़ियो ने अपना पंजीयन करवाया.चयन ट्रायल में अतिथि के रूप में आरंग युवा एवं खेल संगठन अध्यक्ष अमन साहू उपस्थित रहे।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल संबंधी जानकारी देते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।देवरी कबड्डी प्रीमियर लीग के आयोजक सदस्य दुष्यन्त यादव ने बताया कि देवरी कबड्डी प्रीमियर लीग में 8 टीम यदुवंशी ब्रदर्स देवरी,भोथली बुल्स,जय बजरंग दल चिखली,निषाद राज परसकोल,आरंग असुर,पावर पैंथर परसदा,कोसरंगी किंग हिस्सा लेगी।चयन ट्रायल के पश्चात् सभी चयनित खिलाड़ियों को ऑक्शन के माध्यम से खरीदा जाएगा।ऐसा लीग टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को बेहतरीन प्लेटफार्म मिलता है।जिससे खिलाड़ियों का खेल निखरता है और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है. इस अवसर पर आयोजक टीम से जय बजरंग दल कबड्डी देवरी से चूलेश साहू अध्यक्ष,पोषण साहू उपाध्यक्ष त्रिलोक साहू सचिव,त्रिलोक साहू कोषाध्यक्ष, सदस्यगण राकेश यादव, नितेश चंद्राकर,गुलशन साहू,प्रकाश साहू, दिकेश साहू, ख़ेम साहू,भुवन साहू,यश चंद्राकर, दुष्यंत यादव,कृष्णा यादव,रवि साहू,रितेश साहू, योगेंद्र साहू, आदि उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


