Blog

आइये जाने साइबर बीमा (Cyber Insurance) क्या है-क्या ये ऑनलाइन धोखाधड़ी से हुए नुकसान की भरपाई में करता है मदद

आइये जाने साइबर बीमा (Cyber Insurance) क्या है-क्या ये ऑनलाइन धोखाधड़ी से हुए नुकसान की भरपाई में करता है मदद

साइबर बीमा एक ऐसा बीमा है जो आपको ऑनलाइन धोखाधड़ी से हुए नुकसान की भरपाई करने में मदद करता है। आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध साइबर फ्रायड की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए ये बीमा बहुत ज़रूरी होता जा है
भारतीय बीमा और विकास प्राधिकरण IRDA भी साइबर बीमा को मान्यता देता है , बीमा कंपनिया IRDA से अनुमोदन प्राप्त कर बीमा प्रदान करती है।
किन खतरों से सुरक्षा मिलती है
साइबर बीमा हर तरह की डिजिटल घटनाओं साइबर फ्रॉड को कवर करता है, जैसे
डेटा ब्रीच
अगर आपकी कंपनी से ग्राहक या कर्मचारियों की निजी जानकारी लीक हो जाए
रैंसमवेयर अटैक
जब हैकर आपकी फाइलें लॉक कर देते हैं और पैसे माँगते हैं।
फिशिंग/हैकिंग
अगर कोई आपको धोखे से बैंक डिटेल या पासवर्ड देकर आपको ठग ले
सोशल मीडिया फ्रॉड
जब कोई फर्जी आईडी आपकी पहचान बनाकर धोखाधड़ी करे।
साइबर एक्सटॉर्शन
जब धमकी देकर पैसे माँगे जाएँ। जैसे सेक्सोटोर्शन
कानूनी खर्च
डेटा चोरी के कारण किसी ने केस कर दिया तो वकील की फीस आदि।
कौन ले सकता है साइबर बीमा?
कोई भी व्यक्ति या व्यवसाई जो साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ हो।भारत में कई बैंक और बीमा कंपनिया है जो साइबर बीमा करती है और साइबर ठगी से प्राप्त रकम को रिकवरी में मदद करती है ,जो रकम और जोखिम के आधार पर पर अलग अलग प्रीमियम प्रोवाइड करती है।
क्या करे
साइबर इंश्योरेंस करावे घटना हुई हो तो बीमे की राशि क्लेम करने के लिए घटना की सूचना तुरंत संबंधित बीमा कंपनी को ,बीमा क्लेम फॉर्म के साथ FIR या साइबर क्राइम रिपोर्टल में रिपोर्ट दर्ज कराई गई जानकारी ,के दस्तावेज बीमा कंपनी को देनी होगी ।
सावधान रहें ,सुरक्षित रहे।

Related Articles

Back to top button