आंधी, तूफान, ओलावृष्टि-उचित मुवावजे की मांग को लेकर इन्होंने सौपा ज्ञापन
आरंग। गत सप्ताह नगर में आये आंधी तूफ़ान से हुए नुकसान के मुवावजा की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों तथा किसानों के SDM के नाम तहसीलदार सीता शुक्ला को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञात हो की 21 मई की शाम को अचानक मौसम बदलने से तेज रफ्तार से आंधी बारिश के साथ ओले गिरे जिससे रबि फसल कटाई के पूर्व ही 75% धान झड़ गए तथा बाड़ी में लगे सब्जी को भी भारी नुकसान हुआ। पार्षद सूरज लोधी ने बताया कि आंधी और ओला का असर इतना तेज था कि मार्ग एवं खेत के अधिकांश पेड़ उखड़ कर गिर गए रानी सागर मुक्तिधाम के पास 3 घरों के छानी उड गए जिससे उन्हें शासकीय भवनों में रात बिताना पड़ा। आंधी तुफान के वजह से बिजली खंभा एवं तार गिरने से विघुत आपूर्ति बाधित रही।फसल को हुए क्षति के मुआवजा के लिए पार्षद सूरज लोधी के साथ लक्ष्मीचंद लोधी, रमेश लोधी, गोविंद निषाद, विरेन्द्र जलक्षत्री, मोहित लोधी, तामेश्वर लोधी सहित अनेक किसानों नें उचित मुआवजा हेतु ज्ञापन सौपा है।
विनोद गुप्ता-आरंग