Blog

अस्पताल में स्थापित हेल्थ ATM का CMHO डॉ. मिथिलेश चौधरी ने किया अवलोकन-की इस सुविधा की सराहना

अस्पताल में स्थापित हेल्थ ATM का CMHO डॉ. मिथिलेश चौधरी ने किया अवलोकन-की इस सुविधा की सराहना

आरंग। सिविल अस्पताल राखी के विजिट के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने अस्पताल में स्थापित हेल्थ ATM का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं हेल्थ ATM के माध्यम से अपने स्वास्थ्य की जांच की और विभिन्न स्वास्थ्य संकेतकों की जानकारी प्राप्त की।हेल्थ ATM (Health Automated Testing Machine) एक डिजिटल किओस्क होता है जो बिना लाइन के लगे , बिना डॉक्टर की उपस्थिति के ही किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुड़ी बुनियादी जांचें कुछ ही मिनटों में कर सकता है। यह तकनीक खासतौर पर त्वरित, सुलभ और प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच के लिए डिज़ाइन की गई है।इससे जो प्रमुख स्वास्थ्य जानकारियाँ प्राप्त होती हैं, वे निम्नलिखित हैं-1.ब्लड प्रेशर 2.ब्लड शुगर (Blood Sugar) 3.बीएमआई (BMI)4.ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) 5.हार्ट रेट (Heart Rate) 6.बॉडी टेम्परेचर 7.ईसीजी (ECG) 8.हाइट व वेट 9.पल्स रेट एनालिसिस 10. मानसिक तनाव लेवल। डॉ. चौधरी ने इस सुविधा की सराहना करते हुए कहा की हेल्थ ATM एक स्मार्ट, सुलभ और त्वरित तरीका है जिससे आमजन आसानी से अपने स्वास्थ्य की प्रारंभिक जांच कर सकते हैं। यह पहल ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को और भी सशक्त बनाएगी।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button