अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा इन्हें दी गई भावभीनी विदाई

आरंग। बद्री प्रसाद लोधी स्नाकोत्तर शासकीय महाविद्यालय, आरंग, में वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हुकुम लाल वर्मा को उनकी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। गरिमामय कार्यक्रम में महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. के. एन. शर्मा ने शाल, श्रीफल भेंट कर श्री एच.एल. वर्मा का स्वागत किया तत्पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. एल.पी. शर्मा द्वारा हुकुम लाल वर्मा का सम्मान किया गया। महाविद्यालय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने उनका अभिनंदन कर उनकी सेवाओं की प्रशंसा की। महाविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा अभिनंदन पत्र का वाचन प्राचार्य डॉ. के. एन. शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. भुनेश्वर साहू ने किया। कार्यक्रम में प्रो. अविनाश सिंह, प्रो. पीयूष टाण्डेय प्रो. धर्मेंद्र घृतलहरे, प्रो. मनोहर मारकण्डे प्रो. भावना पुरबिया प्रो. विभा सतपथी, क्रीड़ा अधिकारी सुश्री रीना ध्रुव, एस.आर. मन्नाडे, रविन्द्र शर्मा, डॉ. उपेन्द्र कुमार साहू, पुरुषोत्तम साहू, हेमसागर चौधरी, महेन्द्र कुमार साहू, ओमप्रकाश केमरो, श्रीमती सुरभि गुप्ता, तुलसी राम साहू, श्रीमती रूखमणी कुर्रे, अमन कुमार श्रेय, विजय गायकवाड, यादराम लोधी, कृष्णा प्रसाद यादव, कार्यालयीन स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग


