अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती समारोह में शामिल विधायक गुरु खुशवंत ने कहा-लोधी समाज हमेशा धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए रहते है तत्पर
आरंग।श्री हरदेव लोधी समाज आरंग द्वारा आयोजित 1857 की क्रांति की प्रमुख प्रणेता अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती समारोह में आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि लोधी समाज के लोगो में हमेशा से ही राष्ट्रप्रेम और धर्मप्रेम रहा है।वीरांगना अवंती बाई लोधी ने देश की आजादी में अपने प्राणों का बलिदान दिया। देश में जब भी वीरांगनाओ का जिक्र होता है तो वीरांगना अवंती बाई लोधी का नाम हमेशा आता है। लोधी समाज हमेशा धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए तत्पर रहते है। आपको बता दे कि अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी के जन्मदिवस के अवसर पर हरदेव लोधी समाज परिक्षेत्र आरंग के तत्वाधान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें जिला- रायपुर महासमुन्द, व बलौदाबाजार भाटापारा क्षेत्र के हजारों लोधी समाज के स्वजन भी शामिल हुए।
वीरांगना अवंती बाई लोधी के जन्मोत्सव का शुभारंभ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन से किया गया जिसमें लोधी समाज के स्वजनों के अतिरिक्त पी.एम श्री बीरांगना अवंति बाई लोधी प्राथमिक शाला के विद्यार्थी एवं पालक गण महिला पुरुषों की उपस्थिति रही। सामाजिक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक विषयों पर वक्ताओं द्वारा अपने अमूल्य विचार प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।समाज द्वारा सभी प्रतिभागियो को पारितोषिक प्रदान किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं विजेता प्रतिभागियों को सम्मान पूर्वक पारितोषिक प्रदान किया गया।
द्वित्तीय सत्र में विधायक गुरु खुशवंत साहेब के मुख्य आतिथ्य में मनियारा बाई लोधी चौक पर दानदात्री श्रीमति मनियारा बाई के प्रतिमा का अनावरण व पूजन तथा वृक्षारोपण किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा वीरांगना अवन्ती बाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन किया गया। लोधी समाज भवन में भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन एवं श्रीमति सीमा नरेन्द्र लोधी पार्षद वार्ड क्रमांक 03 के पार्षद निधि से निर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। श्री हरदेव लोधी समाज परिक्षेत्र आरंग द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र व छात्राओं के वर्ष 2023-24 सत्र में परीक्षा में उपलब्धि एवं खेलकूद के क्षेत्र में विशिष्ट प्रतिभा प्रदर्शन हेतु स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान कर सम्मानित किया गया।
श्री हरदेव लोधी समाज परिक्षेत्र आरंग के अध्यक्ष गणपत राम लोधी द्वारा सामाजिक प्रतिवेदन का पठन किया गया एवं लोधी समाज की आवश्यकता अनुरुप सामाजिक भवन हेतु भूमि आरक्षित करने एवं जर्जर लोधी भवन के पुनः निर्माण हेतु राशि स्वीकृत करने का निवेदन किया गया तथा विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में लोधी समाज की सहभागिता के अनुरुप उचित प्रतिनिधित्व हेतु अनुरोध किया। विधायक गुरु खुशवंत द्वारा पूरी सहृदयता से इन मांगों की पूर्ति हेतु समाज को आश्वस्त किया।मंचीय कार्यक्रमों के बाद बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो आरंग नगर का भ्रमण करते हुए लोधी समाज भवन में समापन हुआ।कार्यक्रम का संचालन समाज के वरिष्ठ सलाहकार एवं पार्षद सूरज लोधी ने किया। कार्यकम में कृष्ण कुमार भारद्वाज, ध्रुव मिर्धा, राजेश साहू, देव नाथ साहू, डॉ संदीप जैन, देवनाथ साहू, अशोक चंद्राकर, विंनोद साहू, सूरज शर्मा,तुलाराम साहू, वेदराम खुटे, शेखर साहू, गणेश साहू साहित समाज के सभी वरिष्ठ, पदाधिकारी एवं समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग