अमर ज्योति दिव्यांग कल्याण संघ का शपथ ग्रहण सम्पन्न

आरंग। अमर ज्योति दिव्यांग कल्याण संघ आरंग के तत्वाधान में नारा के मंगल भवन में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम नारा के मुखिया प्रधान सरपंच माननीया मीणा जांगड़ा उपस्थित रहे। उन्होंने सुभाष चंद्र जी के छायाचित्र पर धूप बत्ती जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी पदाधिकारी को आज के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शपथ दिलाई ।उन्होंने अपने संबोधन में दिव्यांगों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की और कहा कि आपकी जो भी समस्या है हम उनको जल्द से जल्द समाधान करने की कोशिश करेंगे। इस तरह के कार्यक्रम के लिए उन्होंने “अमर ज्योति दिव्यांग कल्याण संघ आरंग” को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।आज के कार्यक्रम में मिलाप दास मानिकपुरी (अध्यक्ष) जनक राम लोधी (उपाध्यक्ष) मंतराम बघेल (सचिव) लक्ष्मी नारायण साहू(सह सचिव) नर्सिंग धीवर (संरक्षक) बंसीलाल साहू (सलाहकार) साथ में अरुण कुमार लहरी, योगेश कुमार मांडले ,भुवनेश्वर कुमार, संदीप कुमार वर्मा, लखन देवदास, मनीष जलछत्रि, शानता मंडले, कला लहरी, मालती मानिकपुरी, विश्वनतीं साहू, सतीश कनौजे आदि दिव्यांग साथी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
विनोद गुप्ता-आरंग


