Blog

अभनपुर खंड के अभनपुर,हसदा और रवेली मंडल में हुआ पथ संचलन-पंच परिवर्तन पर रखा विचार

अभनपुर खंड के अभनपुर,हसदा और रवेली मंडल में हुआ पथ संचलन-पंच परिवर्तन पर रखा विचार

अभनपुर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अभनपुर खंड के अनेक मंडलों में विजयदशमी उत्सव और पथ संचलन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । अभनपुर मंडल में विजयादशमी उत्सव का कार्यक्रम गायत्री मंदिर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभनपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी ललित शर्मा और वक्ता कबीर आश्रम सोनपैरी के देवकर साहेब रहे ।कार्यक्रम का प्रारंभ शस्त्र पूजन और दीप प्रज्वलन कर हुआ। मुख्य अतिथि ललित शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि प्राचीन काल में चौमासा समाप्त होते ही राजा और सैनिक सीमोलंघन के लिए निकलते थे व्यवसायी अपने व्यापार के लिए निकलते थे राजा रघु की चतुरंगनी सेना युद्ध के लिए निकलने से पहले शस्त्र पूजन किया करते थे और युद्ध में विजय प्राप्त करते थे। भगवान राम ने समाज के सभी वर्गों को जोड़कर रावण पर विजय प्राप्त किया। कार्यक्रम के वक्ता के देवकर साहेब जी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना को 100 वर्ष पूर्ण हो रहा है इसके उपलक्ष्य में संघ द्वारा शताब्दी वर्ष में सात कार्यक्रमों की योजना किये है । उनमें पहला कार्यक्रम विजयादशमी उत्सव है इस विजयादशमी में संघ ने प्रत्येक गांव से,प्रत्येक गली मोहल्ले से समाज के बंधुओं को पूर्ण गणवेश में एकत्रित होने का आह्वान किया है। संघ ने पंच परिवर्तन के पांच विषयों सामाजिक समरसता,स्वदेशी, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण और नागरिक कर्तव्य बोध पर भी अपना विचार रखा। उन्होंने बताया कि इस बार संघ के स्वयंसेवक प्रत्येक गांव के गली,मोहल्ले,घर तक जाकर गृह संपर्क अभियान भी करेगा । स्वस्थ समाज के निर्माण में हमारी बड़ी भूमिका हो ऐसा समाज से आह्वान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कार्यवाह लोकनाथ साहू, अभनपुर खंड के संघ चालक रूपचंद साहू, गोपाल साहू बोधी राम चंद्राकर, किशोर गिरेपूंजे, भुवननलाल निषाद, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू और बहुत अधिक संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button