Blog

अपार आईडी को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मिशन मोड पर-शत-प्रतिशत पंजीयन के लिए कसी कमर

अपार आईडी को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मिशन मोड पर-शत-प्रतिशत पंजीयन के लिए कसी कमर

आरंग। डिजिटल भविष्य को सुरक्षित करने और ‘वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिला कलेक्टर रायपुर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय के नेतृत्व में शिक्षा विभाग ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के निर्देशन में बीआरसीसी सुरेंद्र सिंह चंद्रसेन एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी लाखेश्वर रात्रे द्वारा संकुल समन्वयकों और प्रधान पाठकों की एक आवश्यक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने स्पष्ट किया है कि अपार आईडी न केवल एक पहचान पत्र है, बल्कि यह छात्र के शैक्षणिक जीवन का डिजिटल लेखा-जोखा (डिजिलॉकर) है। उन्होंने कार्य में लापरवाही न बरतने की हिदायत देते हुए निम्नलिखित निर्देश दिए
की सभी स्कूलों को अपने यहाँ दर्ज प्रत्येक छात्र की अपार आईडी अनिवार्य रूप से जनरेट करनी है। आधार कार्ड और स्कूल रिकॉर्ड के मिलान में आने वाली त्रुटियों को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए तथा प्रधान पाठकों को निर्देशित किया गया कि वे पालकों को इस आईडी के महत्व के बारे में समझाएं और उनकी सहमति प्राप्त करें।विकासखंड के सभी संकुलों को एक निश्चित समय सीमा के भीतर पोर्टल पर एंट्री पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया गया है। बीआरसीसी ने तकनीकी सत्र में संकुल समन्वयकों को पोर्टल संचालन और ओटीपी संबंधी समस्याओं के समाधान के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य विकासखंड को जिले में अग्रणी बनाना है, जिसके लिए समन्वयकों को मैदानी स्तर पर मॉनिटरिंग करनी होगी। इस अवसर पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी लाखेश्वर रात्रे ने आने वाली तकनीकी समस्याओं के समाधान पर भी सभी को प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक एवं टेक्निकल एक्सपर्ट गण गिरजा शंकर अग्रवाल, प्रहलाद शर्मा ,हरीश दीवान,मनोज मुछावर ,पोखन साहू,धनंजय साहू,सुनील पटेल, रितेश ठाकुर,आशीष बघेल, सावन बंजारे, गुलाब सिंह ध्रुव, जीतेन्द्र वर्मा, छन्नू लाल ध्रुव, भूषण जलक्षत्रि,सुरेंद्र नाथ योगी, प्रधान पाठक गण लक्षण लहरी, जया वर्मा,अरविंद वैष्णव, दिगम्बर बरीहा, के के साहू,आदि की उपस्थिति रही।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button