Blog

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर यहां धरना प्रदर्शन में शामिल हुए आरंग ब्लॉक के कर्मचारी अधिकारीगण.

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर यहां धरना प्रदर्शन में शामिल हुए आरंग ब्लॉक के कर्मचारी अधिकारीगण.

आरंग। छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय एवं जिला ईकाई के आह्वान पर इस विकास खंड के समस्त कर्मचारी-अधिकारीगण विधान सभा चुनाव के पूर्व मोदी की गारंटी के रूप में जारी घोषणा पत्र में सरकार द्वारा किए गए वादे के अनुरूप राज्य के कर्मचारी-अधिकारी एवं पेंशनरों को केंद्र के समान देय दिनांक से महंगाई भत्ता प्रदान करने, पूर्व के लंबित महंगाई भत्ते की एरियर्स राशि को जी.पी.एफ. खाते में समायोजित करने, समस्त कर्मचारी-अधिकारियों को सेवाकाल के दौरान चार स्तरीय समयमान वेतनमान प्रदान करने, अर्जित अवकाश नगदीकरण 300 दिन करने,नियुक्त दिनांक से सेवाकाल की गणना करने सहित अपने ग्यारह सूत्रीय लंबित मांगो को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के तृतीय चरण में 29 दिसंबर से तीन दिवसीय निश्चित कालीन सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में काम बंद कलम बंद ऑदोलन में भाग लें रहें हैं।फेडरेशन आरंग इकाई के बैनर तले संयोजक माणिक लाल मिश्रा के नेतृत्व में विकास खंड के सैकड़ो कर्मचारी-अधिकारीगण जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन स्थल बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बुढापारा रायपुर मे तीन दिवसीय निश्चित कालीन ऑदोलन में शामिल हों रहे हैं।

आज ऑदोलन के द्वितीय दिवस जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संयोजक माणिक लाल मिश्रा ने कहा शासन प्रशासन के उदासीन रवैए के कारण हमें इस ऑदोलन के तृतीय चरण मे निश्चित कालीन अवकाश पर जाना पड़ा है अभी भी समय रहते शासन हमारी नैतिक व जायज मांगो को पूरा करे अन्यथा अगले चरण में अनिश्चितकालीन हड़ताल जैसे कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी आज के धरना-प्रदर्शन में सहसंयोजक टेपेन्द्र बैस, शैलेन्द्र शुक्ल, महासचिव संतलाल साहू, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार चंद्राकर लिपिक संघ के अध्यक्ष केशव डहरिया, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा, छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ से संतोष देवांगन, एस. के. ऊपरडे, राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष बद्रीप्रसाद टंडन, स्वास्थ्य संयोजक संघ अध्यक्ष धनेश कुमार बघेल,प्रधान पाठक मंच से ओंकार वर्मा,फागूराम देवांगन, रामप्रताप धुर्वे, गुलाब सिंह साहू,पीताम्बर दास मानिकपुरी, विक्की करमिले,शैलेन्द्र सिंह ब्रम्हे,सैकड़ो की संख्या मे कर्मचारी शामिल हुए।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button