अग्रसेन योगासन शाखा में मनाया गया विजयादशमी पर्व-किया गया शस्त्र पूजन….
आरंग। अग्रसेन योगासन शाखा सरस्वती ज्ञान दीप विद्यालय आरंग द्वारा आज दिनाँक 15 अक्टूबर मंगलवार को विजयादशमी, शस्त्रपूजा पर्व हर्षोल्लाश के साथ मनाया गया ! कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि राजेश साहू , अध्यक्ष शंकर पाल, मुख्यवक्ता अनुपनाथ योगी एवं रामु मिर्धा द्वारा शस्त्र एवं डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार, भारत माता एवं सदाशिव गोलवरकर गुरू जी की छायाचित्र पर पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा अपना उदबोधन में कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश की परिस्थिति को देख कर समाज को जगाने,राष्ट्र के लिए काम कर रहा है ! पहले आरंग राष्ट्रीय स्वयंसेवक का प्रमुख केन्द्र था, जो कुछ समय से सुप्त अवस्था मे था लेकिन आज अग्रसेन योगासन शाखा नियमित रूप से लग रहा है जो प्रशंसनीय है यही शाखा की परिभाषा है! कार्यक्रम के अध्यक्ष शंकर पाल ने कहा कि भगवान राम आसुरी शक्ति को पराजित करने के पहले नव देवी जो दुर्गा के रूप में है उसकी अराधना, पूजा की और उनसे शक्ति प्राप्त कर अहंकारी रावण का वध किया जो असत्य पर सत्य का जीत था ! हमारी भारतीय सनातन परंपरा इसी को याद कर विजयादशमी पर्व को मनाते हैं भारतीय पराक्रम एवं शौर्य को जगाने, समाज को संगठित करने,देश भक्ति की भावना जागृत करने के लिए रास्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रशंसा की!
मुख्यवक्ता अनूप नाथ योगी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 100वी वर्ष की ओर प्रवेश कर रहा है! इन वर्षों में निरंतर त्याग, सेवा एवं समर्पण के साथ आगे बढ़ते हुए विभिन्न संकट जैसे बीमारियां, युद्ध एवं जाति भेद की झूठी कोशिश से हिन्दुओ को बाटने का कार्य किया गया । जिसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सामाजिक समरस्ता के साथ भारतीय संस्कृति को धारण कर दूर करने का प्रयास किया! आरंग नगर प्रमुख रामू मिर्धा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पञ्च जन्य बातें – स्व का भान , कर्तव्य बोध , कुटुम्ब प्रबोधन सामाजिक समरसता, एवं पर्यावरण पर जानकारी दी इस अवसर पर ओम गुप्ता, विनोद गुप्ता, बृजेश अग्रवाल, अमिताभ अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल, गोपाल पाल, बलराम साहू, राकेश साहू, देवेंद्र वर्मा, शंकर यादव, बाबू गुलाब दास, एवं राम कुमार कंसारी कुल 17 स्वयं सेवक बंधू उपस्थित थे। सभी ने अग्रवाल पारा, शीतला पारा, ब्राम्हण पारा, एवं गुप्ता पारा से होकर अग्रसेन योगासन शाखा तक पथ संचालन भी किया!कार्यक्रम का संचालन एवं आभार अशोक कुमार ठाकुर द्वारा किया गया!
विनोद गुप्ता-आरंग