Blog

अंजनेय विश्वविद्यालय में इन्होंने किया ध्वजारोहण-क्रांतिकारियों और राष्ट्रनायकों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

अंजनेय विश्वविद्यालय में इन्होंने किया ध्वजारोहण-क्रांतिकारियों और राष्ट्रनायकों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

आरंग। ग्राम नरदाहा स्थित अंजनेय विश्वविद्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवंस समारोह में अंजय शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये | शुक्ला ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा की यह दिन प्रत्येक भारतीय के हृदय में गौरव और स्वाभिमान की भावना जागृत करता है। इस दिन हम उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों और राष्ट्रनायकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिनके अटूट संघर्ष, त्याग और समर्पण ने हमें स्वतंत्रता दिलाई साथ ही विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए शुक्ला ने कहा की विद्यार्थियों को बजरंगबली जैसा होना चाहिए क्योंकि उनमें असीम शक्ति, ज्ञान, भक्ति और निस्वार्थ सेवा का गुण था वे एक आदर्श विद्यार्थी, भक्त और सेवक थे अर्थात छात्रों को उनके गुणों से प्रेरणा लेकर, पढ़ाई में मन लगाकर, गुरुजनों का आदर करके और निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करके, अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। कुलपति अभिषेक अग्रवाल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की भारत 2047 तक आत्मनिर्भर और समृद्ध अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए सरकार का विज़न है। आर्थिक विकास, तकनीकी उन्नयन, बुनियादी ढाँचे का विकास से ही ये मुकाम हासिल हो सकता है जिसमे आज के विद्यार्थी ही कल का भविष्य हैं | इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अभिषेक अग्रवाल, कुलपति डॉ. टी रामा राव, महानिदेशक डॉ. बी सी जैन, निदेशक डॉ. जयेंन्द्र नारंग, कुलसचिव डॉ. रुपाली चौधरी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button