Blog

सैंकड़ो शिक्षकों ने किया जे डी कार्यालय का घेराव-एक सप्ताह के अंदर ई संवर्ग की पदोन्नति का टाइम टेबल जारी करने का मिला आश्वासन

सैंकड़ो शिक्षकों ने किया जे डी कार्यालय का घेराव-एक सप्ताह के अंदर ई संवर्ग की पदोन्नति का टाइम टेबल जारी करने का मिला आश्वासन

आरंग।शिक्षक ई संवर्ग की पदोन्नति माध्यमिक शाला प्रधान पाठक मे करने एक सप्ताह के अंदर टाइम टेबल जारी करने का किया मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने आज जेडी कार्यालय का घेराव किया। एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान एवं प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू , ओमप्रकाश सोनकला ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दीवान ने मिडिया से चर्चा करते हुए बताया कि रायपुर संभाग में शिक्षक संवर्ग ई एवं टी का पदोन्नति माध्यमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर विगत 3 वर्षों से न होने से आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान आक्रोशित सैकड़ों शिक्षकों ने संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर का घेराव किया गया है। उन्होंने बताया कि जे डी ने एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल को चर्चा के लिए बुलाया। चर्चा के दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने शिक्षक एल बी संवर्ग ई एवं टी की पदोन्नति शीघ्र करने सहित सहायक शिक्षकों की पदोन्नति शिक्षक के पद पर करने व पदोन्नति की प्रक्रिया मे ओपन कॉउन्सिलिंग करने, रायपुर संभाग के शिक्षकों को 03 वर्षों का पेपर सीनियारिटी प्रदान करते हुए पदोन्नति देने की मांग प्रमुखता से रखी गयी।।जिस पर जे डी संजीव श्रीवास्तव ने एक सप्ताह के अंदर ई संवर्ग की पदोन्नति का टाइम टेबल जारी करने सहित सभी मांगों को शीघ्रता से पूर्ण करने का भरोसा दिया है। मांगें पूर्ण नहीं होने पर प्रतिनिधि मंडल ने आगे रणनीति बनाकर उग्र आंदोलन व धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया है।एसोसिएशन के घेराव कार्यक्रम मे प्रांतीय पदाधिकारी जितेंद्र मिश्रा, रायपुर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दीवान, प्रफुल्ल मांझी इंद्र जीत वर्मा घनश्याम साहू, जितेंद्र मिश्रा, गोपी गुप्ता,उत्तम गैंडरे ,चंद्रहास वर्मा, तारकेश्वर डडसेना,योगेंद्र चंद्राकर, जयप्रकाश द्विवेदी, प्रमोद धीवर,विजय देवांगन,शेख मोहम्मद,डोमार वर्मा, आनंद सोनी विनोद यादव, जितेंद्र देवांगन हीरा लाल यादव राकेश बाबू शुक्ला कुशल ध्रुव, गिरीश लाखे विनोद यादव नोमन भारद्वाज,किशोर मंडलोई,संतोष कटारिया,सोमती बया शीबा शेख, सुषमा वंदे, आदि लगभग दो सौ शिक्षक उपस्थित थे
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button