रक्षा बंधन-आरंग के स्कूली बच्चों ने बाल आश्रम रायपुर में मनाया प्रेम और अपनत्व का पर्व-बाल आश्रम के बच्चों के साथ इस उत्सव की मिठास को किया साझा

आरंग।भाई-बहन के स्नेह और बंधन का प्रतीक पवित्र पर्व रक्षाबंधन इस बार कल्पवृक्ष पब्लिक स्कूल, आरंग के बच्चों और शिक्षिकाओं ने एक अनोखे अंदाज़ में मनाया। विद्यालय परिवार ने रायपुर स्थित बाल आश्रम के बच्चों के साथ इस उत्सव की मिठास साझा की और उन्हें प्रेम, अपनत्व और खुशियों का उपहार दिया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपने हाथों से बनी रंग-बिरंगी राखियाँ आश्रम के भाइयों की कलाइयों पर बांधीं। साथ ही, सभी को फल, मिठाइयाँ, नमकीन, चॉकलेट और केक भेट किए गए। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और आँखों में चमक इस बात की गवाह थी कि सच्चा त्यौहार वही है, जिसमें खुशियाँ मिलकर बांटी जाएँ।इस अवसर की तैयारी में पालकों ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया। उन्होंने दिल खोलकर बाल आश्रम के बच्चों के लिए ढेर सारी राखियाँ और उपहार सामग्री भेजी जिन्हें उनके पाल्य के साथ विद्यालय पहुंचाया गया। विद्यालय परिसर में भी रक्षाबंधन का त्यौहार उत्साह और स्नेह से मनाया गया, जहाँ छोटे-छोटे बच्चों ने आपस में तथा शिक्षकों के साथ राखी बांधकर इस पर्व की गरिमा को और बढ़ा दिया। विशेष बात यह रही कि आरंग नगर के नन्हें बच्चों द्वारा ऐसा पहली बार हुआ कि उन्होंने रक्षाबंधन के पावन पर्व को लगभग 60 साल पुरानी संस्था बाल आश्रम रायपुर में रहने वाले लगभग 95 बच्चों के बीच पहुंचकर मनाया। यह अद्वितीय पहल न केवल बच्चों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बनी, बल्कि समाज में प्रेम और भाईचारे का अद्भुत संदेश भी छोड़ गई।इस अवसर पर बाल आश्रम में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थी अनंत वाधवानी, प्रखर साहू, आदि शुक्ला, रुद्र अग्रवाल, दिया अग्रवाल, अंशिका चतुर्वेदी और शिवांश देवांगन विशेष रूप से उपस्थित रहे और पूरे मन से कार्यक्रम में भाग लिया।विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि ऐसे अवसर बच्चों में सहानुभूति, सेवा-भाव और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रबल करते हैं। आने वाले समय में भी इस तरह के सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।
विनोद गुप्ता-आरंग


