Blog

यहां आयोजित समाधान शिविर इतने आवेदनों का हुआ निराकरण-कुछ जटिल प्रकरण एक महीने के भीतर होंगे निराकृत

यहां आयोजित समाधान शिविर इतने आवेदनों का हुआ निराकरण-कुछ जटिल प्रकरण एक महीने के भीतर होंगे निराकृत

आरंग। आज सोमवार को ग्राम पंचायत टेकारी हाई स्कूल परिसर में सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें तेरह ग्राम पंचायत की सहभागिता रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास विभाग प्राधिकरण गुरु खुशवंत साहेब ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार को आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए संकल्पित बताया, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लगातार प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर रही है एवं विकास के लिए शिविर के माध्यम से सभी ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों को लाभान्वित किया जा रहा है उन्होंने कहां की सुशासन के माध्यम से जल संकट जैसी समस्या का भी निवारण हो रहा है एवं सड़क,पानी, नाली, बिजली, नए भवन आदि सभी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है तथा नारी सशक्तिकरण की दिशा में महतारी सदन के लिए 24 लख रुपए भी स्वीकृत किए जा रहे हैं तथा शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु आह्वान करते हुए आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष टाकेस्वरी साहू, जिला पंचायत सदस्य वतन चंद्राकर ,जनपद सदस्य गण राजू मनहरे, पद्मिनी साहू ,कृष्णा महेश साहू एवं जनपद सभापति अमर मांडले, मंडल अध्यक्ष गोपाल वर्मा एवं जनप्रतिनिधि गण हेमंत कश्यप महेश साहू आदि की उपस्थिति रही। तथा एसडीएम आरंग पुष्पेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि लगभग सभी मांगो एवं शिकायतों पर ध्यान दिया गया है तथा कुछ जटिल प्रकरण एक महीने के भीतर निराकरण कर लिए जाएंगे वहीं जनपद सीईओ कुमार सिंह लहरे ने संख्यात्मक आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि मांग के 7168 और शिकायत के 188 आवेदन पर निराकरण की कार्यवाही की गई है।इस अवसर पर हितग्राहियों को श्रम कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, जाति प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, कृषि सामग्री ,पौधा वितरण, सब्जी बीज वितरण, आयुष्मान कार्ड, अन्नप्राशन एवं गोद भराई किट, मछली जाल किट,बालिका स्वच्छता किट,राशन कार्ड, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल आदि प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सरपंच गण हेमा यादव, राजेंद्र टंडन, त्रिवेणी वर्मा ,सूरज शर्मा, लीना वर्मा, गजेंद्र निषाद, इंदु भारती, कुंज बिहारी वर्मा, नंदलाल डहरिया ,अंजू वर्मा, घसिया राम साहू, हीरामन साहू, अशोक कुमार बंदे, संतोष कुमार वर्मा, पंच गण, अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं तहसीलदार विनोद साहू एडिशनल सीईओ मारुति राव, शिविर प्रभारी एसडीओ जल संसाधन मोहनलाल देवांगन, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा, संकुल समन्वयक गण सुरेंद्र चंद्र सेन, युवराम साहू, नरेंद्र ठाकुर ,उगेश साहू, हेमलाल वर्मा,शैलेंद्र शुक्ला आदि मंच संचालन टीम अरविंद वैष्णव ,महेंद्र पटेल, भूषण जलक्षत्रि एवं 40 से भी अधिक शासकीय विभाग के प्रमुख, कर्मचारी गण, रोजगार सहायक, एडीओ,ग्राम सचिव, करारोपण अधिकारी एवं ग्राम पंचायत टेकारी, खौली , कठिया, अमेरी, सकरी( जावा ),खमरिया, गुजरा, पिपरहट्टा, कुकरा , जरौद, उमरिया, रीवा ,लखोली आदि के ग्राम वासियों की अच्छी खासी उपस्थिति रही!
विनोद गुप्ता-आरंग

Related Articles

Back to top button