बी ई ओ ने किया टापर्स विद्यार्थीयों का मार्गदर्शन-केक काटकर किया उत्साहवर्धन-ये बनी नगर की टापर

आरंग। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल आरंग के विद्यार्थियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और नगर पालिका आरंग का नाम गौरवान्वित किया है।विद्यालय के 10 वी एवं 12 वीं के प्रतिभावान टापर्स बच्चों ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा से भेंट की । बी ई ओ ने कक्षा 12 वीं में नगर पालिका स्तर पर सर्वाधिक अंक अर्जित कर सर्वप्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए श्रेया ठाकुर को बधाई दी। उन्होंने कहा केवल अच्छे अंक प्राप्त कर लेना सफलता का मापदंड नहीं होता है , अपने ज्ञान का व्यवहारिक जीवन में सही उपयोग वास्तविक सफलता है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने अनुभव साझा किए एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।इस वर्ष भी विद्यालय के छात्रों ने नगर पालिका आरंग एवं ब्लाक स्तर पर स्थान प्राप्त किया है । कक्षा बारहवीं में विद्यालय की छात्रा श्रेया ठाकुर ने 92.8% अंक अर्जित कर नगर पालिका आरंग की टापर बनीं एवं इसी विद्यालय के छात्र हिमांशु बंजारे 92% द्वितीय स्थान पर रहे।विद्यालय स्तर की प्रावीण्यता में तृतीय स्थान पर समर कुमार साहू 90%, चतुर्थ स्थान पर अंकिता साहू एवं अक्षत गुप्ता 88%, पंचम स्थान पर सुशील कुमार साहू 87.8%,अनिकेत वैष्णव 83.8%, अक्षांश शर्मा 81.8% एवं प्राची बंजारे 81.6% अंक प्राप्त किए हैं।

कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में भी विद्यालय स्तर प्रथम स्थान पर विभोर गिलहरे 93.67%,द्वितीय स्थान पर संस्कृति दीवान 92.17%, तृतीय स्थान पर तनिष्क भोंसले 90.50%, चतुर्थ स्थान पर आदित्य शर्मा 90 %,पंचम स्थान पर स्वस्ति गुप्ता 89 %, तथा गरिमा चंद्राकर 87 %, दीक्षा साहू 86 %, प्रियांशु चंद्राकर 85.50%, मानसी चंद्राकर 85.33%, धारणा चंद्राकर 84 %, जागृति साहू 83.83%, विवेक सिंह बघेल 82.50% एवं कनिका वर्मा ने 81.67% अंक अर्जित किए है।कक्षा बारहवीं के छात्र समर साहू ने जीवविज्ञान विषय में 100 अंक एवं कक्षा दसवीं के छात्र विभोर गिलहरे ने भी गणित विषय में 100 अंक प्राप्त कर विशिष्टता हासिल की।उल्लेखनीय है कि विद्यालय का बोर्ड परीक्षाओं में सदैव शानदार प्रदर्शन रहा है।संस्था के संचालक यशवंत कुमार चतुर्वेदी ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को इस सफलता पर बधाई दी । उन्होंने कहा कि शिक्षा, संस्कार और अनुशासन के सूत्र कि पालन करते हुए सफलता प्राप्त हुई है इसमें अभिभावकों की भी अहम भूमिका है।0वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शानदार एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के प्राचार्य, एकेडमिक डायरेक्टर एवं सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
विनोद गुप्ता-आरंग


